@शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024)
नयी दिल्ली। अरविंद केजरीवाल कुछ देर में दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। तिहाड़ जेल के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ केजरीवाल का स्वागत करने के लिए जुटे हुए हैं। खबर है कि जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने आवास तक रोड शो करेंगे।
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं। आप के नेता और कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी कार्यालय पर जमकर जश्न मनाया और मिठाई बांटी। केजरीवाल समर्थकों का कहना है कि दिल्ली के सीएम के जेल से बाहर आने का हरियाणा और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में दिखाई देगा।दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम की ओर से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल के रिहाई के आदेश जारी किए। स्पेशल जज राकेश स्याल ने केजरीवाल के वकीलों द्वारा अदालत के समक्ष 10 लाख रुपये का जमानती बांड और इतनी ही राशि की दो जमानतें दाखिल किए जाने के बाद यह आदेश पारित किया। कोर्ट ने बचाव पक्ष के वकीलों के उस अनुरोध को भी स्वीकार किया कि केजरीवाल की तुरंत रिहाई के लिए विशेष कर्मचारी के जरिए से रिहाई आदेश भेजा जाए।