@शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024)
“जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ गाना गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस के लिए हमेशा मेरे दिल में सोफ्ट कॉर्नर रहा है. मेरे मन में कांग्रेस है। साथ ही उन्होंने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा, बीजेपी ने फैलाया के मैं उनके के लिए गाना गाता हूं। बीजेपी ने मेरे गाने को इस्तेमाल किया जिससे मुझे बहुत दिक्कतें सहनी पड़ी। आने वाले समय में क्लियर हो जाएगा सब कुछ, फिलहाल मेरे मन में कांग्रेस है।
गायक कन्हैया मित्तल ने कहा, मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा, मेरी हरियाणा में काम करने की इच्छा है अगर बात बनती है हरियाणा में तो मैं कांग्रेस के साथ काम करना चाहूंगा। कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में स्पष्ट कर दिया है। जब उनसे पूछा गया कि उनका गाना “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” बीजेपी के प्रचार में प्रमुख था और कांग्रेस पर वे आरोप लगा चुके थे कि उन्होंने राम मंदिर के फैसले को रोकने की कोशिश की, तो ऐसा बड़ा कदम उठाने के कारण क्या है, तो उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा नहीं कहा कि कांग्रेस राम विरोधी है।
मैंने यह कहा था कि अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लेते तो भी मैं उनके लिए भी गाना गा देता, लेकिन अब मुझे लगता है कि हमें कांग्रेस के साथ जाना चाहिए। युवाओं को भी यह समझना चाहिए कि कांग्रेस में भी राम को मानने वाले लोग हैं और सनातनी विचारधारा के लोग हैं। हमें सबके साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।”