Breaking News

बिग ब्रेकिंग :विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते दो प्रोफेसर रंगे हाथों गिरफ्तार, इंस्पेक्शन के नाम पर ली रिश्वत, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अगस्त 2024)

धर्मशाला। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नॉर्दन रेंज धर्मशाला की टीम ने पंजाब की दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर्स को रिश्वत की साढ़े तीन लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों प्रोफेसर्स के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एसपी विजिलेंस बलबीर सिंह ने कहा कि विजिलेंस विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से एक टीम पालमपुर के एरिया में किसी इंस्टीटयूट की इंस्पेक्शन के लिए आई हुई है। टीम सदस्यों ने इंस्टीटयूट की इंस्पेक्शन की एवज में इंस्टीटयूट से रिश्वत ली है। टीम में पंजाब की दो अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के प्रोफेसर शामिल हैं।

पकड़े गए प्रोफेसर्स की पहचान फरीदकोट निवासी राकेश चावला और बरनाला निवासी पुनीत कुमार के रूप में हुई है। इन दोनों प्रोफेसर्स द्वारा इंस्पेक्शन की एवज में रिश्वत लेने की सूचना थी, जिस पर विजिलेंस टीम लगातार इन दोनों प्रोफेसर्स को मॉनिटर कर रही थी। जिसके चलते विजिलेंस टीम ने दोनों को पुलिस थाना रक्कड़ के तहत दोनों प्रोफेसर्स को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक प्रोफेसर के पास 1.70 लाख रुपये, जबकि दूसरे के पास 1.80 लाख रुपये बरामद हुए। बरामद राशि के संबंध में दोनों ही प्रोफेसर वाजिव कारण नहीं बता पाए। जिस पर उन्हें तुरंत डिटेन किया गया और शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगामी छानबीन जारी है।

Check Also

उत्तराखंड :निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू,राज्य निर्वाचन आयोग दी नियमों की जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 02 दिसंबर 2024) देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-