@शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024)
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बजट पर चर्चा आज भी जारी रहेगी। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कल बजट पर चर्चा का पहला दिन था और हर कोई उसी पर चर्चा देखना चाहता था, लेकिन विपक्षी दलों ने कुछ ऐसे बयान दिए जिनकी हम निंदा करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हम सबको मिलकर काम करना होगा, लेकिन विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है। विपक्ष दो ही काम कर रहा है, एक तो उन्होंने गाली दी और दूसरा राजनीति की, जबकि होना यह चाहिए कि बजट पर चर्चा हो रही है तो चर्चा ही होनी चाहिए।
किरण रिजिजू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी के लिए जो कुछ भी करना था, चुनाव में कर चुके हैं। अब सबको मिलकर देश के लिए काम करने की जरूरत है, पार्टी के लिए नहीं। बुधवार को विपक्ष के लोगों ने बजट पर कुछ नहीं कहा, उन्होंने सिर्फ राजनीति की। उन्होंने देश के जनादेश का अपमान किया है और विपक्ष के लोगों ने प्रधानमंत्री को गाली दी है