@शब्द दूत ब्यूरो (28 जून 2024)
नयी दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हादसे में घायलों की संख्या बढ़ रही है जबकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है।
आपको बता दें कि आज सुबह करीब 5 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एक बड़ा हादसा हो गया। बारिश के कारण टर्मिनल की छत नीचे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरी जिससे कुछ लोग दब गए।
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) की टीम मौके पर जरूरी कार्रवाई कर रही है। वहीं, इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत और 8 लोगों के घायल होने की सूचना है।
अभी तक मिली जानकारियों के मुताबिक हादसे की वजह बारिश के कारण छत की शीट का नीचे गिरना बताया जा रहा है। पीटीआई के अनुसार, छत की शीट के एक हिस्से के साथ उन्हें सपोर्ट देने वाले लोहे के कुछ बीम भी नीचे आ गिरे। ये मलबा टर्मिनल में खड़ी कारों समेत टैक्सियों पर गिर गया जिसके चलते उनमें बैठे कुछ लोग फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा।