@शब्द दूत ब्यूरो (26 जून 2024)
नयी दिल्ली। चुनावी महासंग्राम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे पर जमकर कटाक्षों की बौछार से आप सभी भली-भांति परिचित हैं। लेकिन आज दोनों की ऐसी तस्वीरें सामने आई उसने भारत के लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा का परिचय दिया।
अवसर था लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के चुने जाने के बाद उन्हें बधाई देने और आसन तक पहुंचाने की पऱंपरा का। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी दोनों ही नव निर्वाचित लोस अध्यक्ष के पास पहुंचे। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और उसके बाद लोस अध्यक्ष को सम्मान के साथ दोनों ने ही अध्यक्ष के आसन तक पहुंचाया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal