@शब्द दूत ब्यूरो (28 मई 2024)
नयी दिल्ली। यहां हवाईअड्डे पर आज सुबह एकाएक वाराणसी जा रही फ्लाइट के यात्रियों ने इमर्जेंसी गेट से कूदना शुरू कर दिया। पूरे हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई।
दर असल आज सुबह 5.35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है। जिसके बाद आनन-फानन में यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया।
उधर एक वीडियो आया है, जिसमें देखा गया है कि इमरजेंसी गेट से लोगों को निकाला गया। इस दौरान कई यात्री कूदते भी दिखाई दिए है। बम की सूचना से दिल्ली एयपोर्ट पर हड़कंप मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है।
फिलहाल एयरपोर्ट के अधिकारी का कहना है कि विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है।
सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal