Breaking News

केरल में गाली और दिल्ली में दोस्ती…PM मोदी का कांग्रेस-लेफ्ट पर हमला

@शब्द दूत ब्यूरो (15 अप्रैल 2024)

केरल के पलक्कड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस, LDF और UDF पर जमकर निशाना साधा. केरला के लोगों को LDF और UDF दोनों से सतर्क रहना है. कांग्रेस लेफ्ट को केरला में गाली देती है और दिल्ली में बैठकर चुनावी रणनीति बनाती है. केरल में जनता के पैसे की लूट मची हुई है. यहां आज भी राजनैतिक हत्या करवाई जाती है. सम्प्रदायिक हिंसा करने वालों को सरकार का सरक्षण मिलता है. कॉलेज कैंपस तक बर्बाद कर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि केरल के लोगों ने बीते 10 सालों में देखा है कि कैसे NDA सरकार ने दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है. कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी. भाजपा सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है. आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है तो उसे सम्मान से देखा जाता है. आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने की ताकत रखता है. आज का भारत कोरोना जैसी महामारी में दूसरे देशों की ओर नहीं देखता. हम स्वदेशी वैक्सीन बनाते हैं.

केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट

अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की सहायता भी करते हैं. बीते 10 सालों में जो हुआ है, वो तो केवल ट्रेलर है, आगे और विकास होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है. ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं. जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं. जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए थे, उस बैंक को CPM को लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया. इन CPM वालों ने गरीब की बेटी की शादी को भी अनेक संकटों में डाल दिया.

बीजेपी का संकल्प पत्र देश का संकल्प पत्र

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र देश का संकल्प पत्र है. हमारा संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का प्रतीक है. जनता के लिए योजनाएं मोदी की गारंटी है. अगले पांच साल में केरल के हेरिटेज को ग्लोबल बनाने का काम करेंगे. जैसे पश्चिम भारत में बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है, वैसे ही दक्षिण भारत में बुलेट का काम किया जाएगा. बहुत जल्दी ही सर्वे का काम शुरू किया जाएगा. ये चुनाव देश में फैसले लेने के लिए है. ये चुनाव आपके उज्जवल भविष्य के लिए है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 जनवरी 2026) नयी दिल्ली। मीडिया में यह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-