Breaking News

कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग और लेफ्ट की छाप… प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा हमला

@शब्द दूत ब्यूरो (06 अप्रैल 2024)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग और लेफ्ट का असर साफ दिखता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग की विचारधारा में दिखती थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है. इस तरह के वादे देश के साथ धोखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की विचारधारा ही नहीं बल्कि उस पर वामपंथी सोच भी पूरी तरह से हावी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस घोषणा पत्र से ये साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस आज के भारत की आशाओं और आकांक्षाओं से पूरी तरह से कट चुकी है.

भारत को पीछे धकेलने वाला घोषणा पत्र-मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में खुद कांग्रेस ही कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आती है. यहां लेफ्ट और मुस्लिम लीग की विचारधारा का बोलवाला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसी कांग्रेस 21वीं सदी में भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती.

कांग्रेस-सपा को नहीं मिल रहे उम्मीदवार

शनिवार को अपनी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर भी बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी की ऐसी स्थिति हो गई है कि यहां उन्हें हर घंटे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की ऐसी स्थिति है कि उन्हें तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है. यानी इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है.

कांग्रेस ने जारी किये 5 न्याय, 25 गारंटी

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था. इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों, युवाओं, महिलाओं, किसानों और अल्पसंख्यकों के हित के लिए 5 न्याय और 25 गारंटी देने के वादे किये थे. घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार आने पर इन सभी वादों को पूरा किया जाएगा. खरगे ने कहा था उनका ये घोषणा पत्र नहीं है बल्कि न्याय का दस्तावेज है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मोशन ‘ और ‘ इमोशन ‘ के बीच चुनाव@राकेश अचल

🔊 Listen to this मेरी कोशिश है कि राजनीति पर ज्यादा न लिखा जाये,लेकिन मेरी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-