Breaking News

सर्व मंगल मांगल्यै…बीजेपी में शामिल हुईं मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल

@शब्द दूत ब्यूरो (16 मार्च 2024)

90 के दशक की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की राजनीतिक पारी की शुरूआत होचुकी है. पिछले 35 साल भक्ति के संगीत देने वाली अनुराधा बीजेपी में शामिल हुई. गायिका अनुराधा पौडवाल को बीजेपी मुख्यालय में शपथ दिलवाई गई. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने अनुराधा को पार्टी की पर्ची, शॉल देकर उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. अनुराधा पौडवाल को संगीत के क्षेत्र में किये उनके श्रेष्ठ योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं. उन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा उन्हें 4 बार फिल्म फेयर पुरस्कार से और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैं.

बीजेपी ज्वाइन करना मेरा सौभाग्य

मैं उस पार्टी को ज्वाइन कर रही हूं जिनका सनातन से बहुत गहरा नाता है. मेरा परम सौभाग्य है बीजेपी ज्वाइन करना.अनुराधा ने सर्व मंगल मंगले नारायणी नमस्तुते भजन गाकर बीजेपी मंच से सुनाया. सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कहा मुझे बहुत ही खुशी मिल रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, उस सरकार को ज्वाइन कर रही हूं जिन का सनातन से इतना गहरा नाता है और मैं खुद पिछले 35 साल से भक्ति के गीत गा रही हूं. राम मंदिर की स्थापना में मुझे पांच मिनट गाने का मौका मिला था. जोकि मेरा एक सपना था. अनुराधा पौडवाल ने कहा मुझे लगता है मैं सही जगह पर हूं. ये मेरा परम सौभाग्य है कि आज मैं आप लोगों को ज्वाइन कर रही हूं.

2017 में पद्मश्री से सम्मानित

अनुराधा पौडवाल 1990 के दशक की सबसे मशहूर गायिकाओं में से एक हैं. वो अपनी सुरीली आवाज के लिए काफी लोकप्रिय हैं. जहां उन्होनें अपनी जिंदगी के कई साल फिल्मों को दिए वहीं वो पिछले 35 साल से भक्ति गीत गा रही हैं. अपनी आवाज़ की ताकत से जब उन्होंने भजन की दुनिया में कदम रखा तो उन्हें खूब पहचान मिली. उन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जन्म दिवस पर विशेष:शौर्य और पराक्रम के प्रतीक प्रकृति को समर्पित भगवान बिरसा मुंडा

🔊 Listen to this @कुमार कृष्णन धरती आबा, महानायक और भगवान, बिरसा मुंडा को ये …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-