@शब्द दूत ब्यूरो (12 मार्च 2024)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल हरियाणा के दौरे पर थे। उन्होंने गुरुग्राम में खट्टर की खूब तारीफ की थी। मंच पर सीएम खट्टर बैठे थे और पीएम ने बताया कि दरी पर सोने का जमाना था तब भी हम साथ में काम करते थे। यह सुनते ही खट्टर ने हाथ जोड़ लिए। पीएम ने कहा कि मनोहर लाल जी के पास मोटरसाइकिल रहती थी। वो मोटरसाइकिल चलाते थे, मैं पीछे बैठता था। रोहतक से निकलता था और गुरुग्राम आकर रुकता था। ये हमारा लगातार हरियाणा का भ्रमण मोटरसाइकिल पर हुआ करता था।
पीएम ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है उस समय गुरुग्राम में मोटरसाइकिल पर… रास्ते छोटे थे। इतनी दिक्कत होती थी। आज हमें खुशी हो रही है कि हम भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है। विकसित हरियाणा विकसित भारत के मूल मंत्र को हरियाणा की राज्य सरकार मनोहर जी के नेतृत्व में निरंतर सशक्त कर रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal