@शब्द दूत ब्यूरो (08 मार्च 2024)
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। बड़े नामों में राहुल गांधी के साथ ही भूपेश बघेल और शशि थरूर का नाम भी शामिल है। कांग्रेस की यह सूची भाजपा की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के एक हफ्ते से भी कम वक्त में घोषित की गई है। हालांकि इस सूची में मुख्य रूप से दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal