वेद भदोला
नई दिल्ली। उत्तर भारत में आज देर शाम भूकंप के झटकों से अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। देहरादून में भी ये झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप के ये झटके शाम चार बजकर इकत्तीस मिनट पर महसूस हुये। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह के जानमाल के नुकसान सूचना नहीं है। झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गए हैं। बताया जा रहा है कि झटके काफी तीव्रता के थे और इनका ज्यादा असर पुंछ, राजौरी और जम्मू में काफी महसूस किए गए हैं।
खबर है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। जिसका केंद्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर के उत्तर-पश्चिम में बताया जा रहा है। पाकिस्तान से पास होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए।