बड़ी खबर:शराब नीति में मनी लांड्रिंग मामले में आप सासंद संजय सिंह गिरफ्तार
October 4, 2023478 Views
@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2023)
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के एक केस में ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह ईडी ने संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी। उधर इस मामले को लेकर’आप’ ने कहा कि संसद में अदाणी मामले को उठाने पर संजय सिंह को ‘निशाना’ बनाया जा रहा है।