Breaking News

नड्डा की नई टीम में उत्तराखंड को ज्यादा महत्व नहीं, अब खाली बैठेंगे त्रिवेंद्र रावत, एक के अलावा नहीं मिला कोई और योग्य नेता?

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (29 जुलाई, 2023)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें तेरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आठ राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं। संगठन महामंत्री के पद पर बीएल संतोष कायम हैं और शिवप्रकाश भी सह-संगठन महासचिव पद पर बरकरार हैं। हालांकि एकमात्र नरेश बंसल राज्यसभा सांसद को जरूर जगह मिली है इनके अलावा कोई और उत्तराखंड का नेता इस टीम में जगह नहीं बना पाया है।

जेपी नड्डा की टीम में तेरह राष्ट्रीय सचिव भी हैं, मगर उत्तराखंड से किसी भी नेता को ना तो उपाध्यक्ष बनाया गया, ना महामंत्री पद मिला और ना ही सचिव पद पर उत्तराखंड बीजेपी के किसी नेता को जगह मिली। बीजेपी ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को जरूर सह कोषाध्यक्ष बनाया है।

अब सवाल यही है कि क्या उत्तराखंड बीजेपी में कोई ऐसा काबिल नहीं है जिसे पदाधिकारी बनाया जाए। हालांकि, त्रिवेंद्र रावत को लेकर अटकलें थी कि उन्हें नड्डा की टीम में मौका मिल सकता है मगर एक बार फिर त्रिवेंद्र को झटका लगा है और उन्हें खाली ही बैठना पड़ेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-