@शब्द दूत ब्यूरो (28 मई 2023)
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नये ससंद भवन के उद्घाटन के लिए जाते समय अपनी गाड़ियां छोड़ कर अचानक पैदल ही चल दिये। पीएम मोदी के पैदल जाने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सुरक्षा कर्मी भी इस दौरान उनके आसपास नहीं दिखाई दिये। आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुरक्षा घेरे से कम ही बाहर निकलते हैं। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री अक्सर ऐसा करते देखे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैदल चलने से सुरक्षा कर्मी चौकन्ने हो गये हालांकि इस दौरान पीएम और सुरक्षा कर्मियों के बीच काफी दूरी देखने को मिली।
बाद में पीएम मोदी ने नये ससंद भवन का विधिवत हवन-पूजन व सभी धर्मों के गुरूओं द्वारा की गई पूजा व दुआओं के बीच उपस्थित होकर धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal