Breaking News

सेंगोल सौंपने वाले मदुरै अधीनम के पुजारी ने कहा-नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर बनना चाहिए पीएम

@शब्द दूत ब्यूरो (26 मई, 2023)

पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें विश्व स्तर पर सराहना मिल रही हैं। लोग के लिए वह अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहिए। यह कहना है 28 मई को नई संसद के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपने वाले मदुरई अधीनम के मुख्य पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल का।

मदुरै के 293वें प्रधान पुजारी हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि विश्व के नेता हमारे पीएम की सराहना कर रहे हैं, यह हम सभी के लिए गर्व की बात की। कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें सेंगल भेंट करूंगा। थिरुववदुथुराई अधीनम मठ के 31 सदस्य 28 मई को होने वाले कार्यक्रम के लिए दो जत्थों में चार्टर्ड फ्लाइट से नई दिल्ली पहुंचेंगे।

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा 14 अगस्त, 1947 को ऐतिहासिक राजदंड सेंगोल को अंग्रेजों से भारत में स्थानांतरण के प्रतीक के रूप में प्राप्त किया गया था। सेंगोल को ऐतिहासिक राजदंड को बनाने वाले युम्मीदी बंगारू ज्वैलर्स के अध्यक्ष वुम्मिदी सुधाकर ने कहा, इसे बनाने में हमें एक महीने का समय लगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
17:53