Breaking News

नोटबंदी या नोटबदली?एक बार में सिर्फ बीस हजार के नोट बदल सकते हैं

@शब्द दूत ब्यूरो (19 मई 2023)

30 सितंबर तक देश के बैंकों में फिर लाइनें लगेंगीं। लेकिन इस बार आम आदमी लाइन में कम दिखाई देगा। बी आई की गाइडलाइंस के मुताबिक बैंकों में 2000 के नोट बदलने अलग स्पेशल विंडो होंगे, जहां आप आसानी से 2000 के नोट बदल पाएंगे। 23 मई, 2023 से आप किसी भी बैंक में जाकर प्रतिदिन 20,000 रुपये तक एक्सचेंज करा सकते हैं।

एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल सर्कुलेशन में 3 लाख 62 हजार करोड़ 2000 के नोट हैं। अब देखना ये है कि कितने नोट बैंक में वापस आते हैं।

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के सभी नोट चलन से बाहर हो गए थे। इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे। रिजर्व बैंक का मानना था कि 2000 रुपये का नोट उन नोट की वैल्यू की भरपाई आसानी से कर देगा, जिन्हें चलन से बाहर कर दिया गया था।

लेकिन क्या बाजार में दुकानदार और व्यापारी उपभोक्ता से दो हजार का नोट लेंगे? ये बड़ा सवाल है। क्योंकि दुकानदार या व्यापारी अपने पास इन नोटों को नहीं रखना चाहेगा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-