@शब्द दूत ब्यूरो (11 मई 2023)
सोशल मीडिया पर एक दूल्हे की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को कुछ लोग सही नहीं बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि दहेज के खिलाफ संदेश देने के लिए ये वीडियो बनाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा तैयार होकर खड़ा है। उसके साथ ही दुल्हन भी नजर आ रही है। जब वह दहेज़ में मोटर साइकिल की मांग करता है तो नाराज होकर ससुर चप्पलों से उसकी पिटाई करने लगता है। ससुर दूल्हे को पुलिस थाने ले जाने की बात कहता है। वीडियो में कई महिलायें गाना गाते हुए भी दिखाई दे रही हैं। अंत में दूल्हा ससुर से अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगते हुए भी दिखाई दे रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal