हल्द्वानी ।ट्रैफिक के नियम सख्त हो गये हैं। जुर्माने की राशि भारी भरकम हो गयी है। सरकार आम नागरिकों के लिए सख्त कानून बना रही है। होना चाहिए लेकिन क्या सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। सड़कों की खस्ता हालत आखिर कौन सुधरेगा? बढ़ते जुर्माने की रकम को लेकर एक सवाल कौंध रहा है आम नागरिकों के मन में।
वहीं ट्रैफिक नियमों की सख्ती के बीच हल्द्वानी से एक तस्वीर सामने आयी है जो कि सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। बीते रोज यहाँ हुई बारिश में सड़क पर हुये जलभराव ने सरकार को आइना दिखाया है। हल्द्वानी के कपिलाज आश्रम के पास सड़क पर हुये जलभराव में एक टैम्पो पलट गया जिससे उसमें बैठी सवारियों की जान पर बन आयी। नागरिक पूछ रहे हैं कि इस दुर्घटना के लिए कौन जुर्माना भरेगा? ट्रैफिक नियम सख्त होने चाहिए ये जरूरी है लेकिन उससे पहले सड़क की खस्ता स्थिति भी सुधरनी चाहिए क्या ये जरूरी नहीं है? क्या नागरिक सिर्फ टैक्स देने और जुर्माना भरने के लिए हैं?