@शब्द दूत ब्यूरो (27 अप्रैल 2023)
कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक आपत्तिजनक बयान दे डाला। खड़गे के बोल इतने बिगड़े कि उन्होंने पीएम की तुलना जहरीले सांप से कर डाली।
कलबुर्गी जिले में चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कह दिया कि उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जहरीले सांप जैसे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी चखेगा, वह मर जाएगा। आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं। विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। उससे पहले खड़ग का यह बयान कांग्रेस के लिए चुनावी मुसीबत बन सकता है। खड़गे के बयान पर भाजपा ने हमला बोलना शुरू भी कर दिया है। पार्टी के आईटी हेड अमित मालवीय बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस की हताशा दिख रही है।
बहरहाल राजनीति में ग़लत और बदजुबानी को लेकर देश के राजनेता बाज नहीं आ रहे। लेकिन इस बार कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसे मौके पर ये बयान दिया है जब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।आपको याद होगा कि इससे पहले एक कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चुनाव के दौरान बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal