@शब्द दूत ब्यूरो (23 अप्रैल 2023)
वारिस दे पंजाब का प्रमुख अमृत पाल सिंह पुलिस की गिरफ्त में है। सूत्र बताते हैं कि उसने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर किया है। अमृतपाल के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस का खोजी अभियान थम गया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी 36वें दिन हो सकी है।
अभी पुलिस ने अभी तक अमृतपाल के पकड़े जाने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल मोगा पुलिस की हिरासत में है। अमृतपाल को भी असम के डिब्रूगढ़ जेल में ही भेजा जा रहा है।
The latest picture of #AmritpalSingh in Punjab Police custody shared with ANI by Official sources pic.twitter.com/z7VB91Na0D
— ANI (@ANI) April 23, 2023
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal