Breaking News

“भाजपा का बिल्ला लगाकर सवाल पूछो, पत्रकार के सवाल पर बोले राहुल गांधी, देखिये वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (25 मार्च 2023)

नयी दिल्ली। यहां आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल पूछने पर कहा कि भय्या भाजपा का बिल्ला लगाकर सवाल पूछो।

दरअसल एक पत्रकार ने उनसे जानना चाहा कि उन्होंने अपने बयान में ओबीसी का अपमान किया है ऐसा भाजपा का कहना है। पत्रकार वार्ता के दौरान कई पत्रकार उनसे यही सवाल पहले ही पूछ चुके थे।तब बार बार एक ही सवाल पूछने पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, “पहला आपका अटेम्पट वहां से आया, फिर यहां से। आप सीधे बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो? थोड़ा घूम-घामकर पूछो। मैं आपको उदाहरण देता हूं कि ऐसे बोलो पहले- राहुल जी …. अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हैं, तो बीजेपी का सिंबल चेस्ट पर लगाएं। फिर मैं आपको जवाब दूंगा। पत्रकार दिखने का नाटक न करें… हवा निकल गई?

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-