@शब्द दूत ब्यूरो (07मार्च 2023)
नयी दिल्ली। पैसे जमाकर जमीन देने का झांसा देकर देश के करोड़ों निवेशकों का 60,000 हजार करोड़ रुपया लेकर फरार पर्ल्स ग्रुप के निदेशक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। निदेशक हरचंद सिंह गिल को फिजी से प्रत्यर्पित करने के बाद पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी सोमवार को हुई।
अधिकारियों ने बताया कि कि यह गिरफ्तारी आपरेशन त्रिशूल के तहत की गई है। दरअसल सीबीआई ने विदेश में रहने वाले भगोड़े लोगों को वापस लाने के लिए यह अभियान शुरू किया है।
सीबीआई की मानें तो उसके मुताबिक पिछले साल इस ऑपरेशन को शुरू किए जाने के बाद से लगभग 30 भगोड़ों को सफलतापूर्वक भारत लाया गया था। इस ऑपरेशन का उद्देश्य इंटरपोल की मदद से अपराधियों और भगोड़ों का पता लगाना और उन्हें वापस लाना है।

बता दें कि पर्ल्स ग्रुप के विरुद्ध सीबीआई ने 19 फरवरी, 2014 में करोड़ों निवेशकों को निवेश के बदले जमीन देकर ठगने के आरोप में पर्ल्स ग्रुप और उसके संस्थापक निर्मल सिंह भंगू के खिलाफ जांच शुरू की थी।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal