Breaking News

बजट में बड़ी घोषणा :पैन कार्ड को आधिकारिक पहचान पत्र की मान्यता

@शब्द दूत ब्यूरो (01 फरवरी 2023)

नई दिल्ली। केंद्रीय बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बड़ी घोषणा की है अब पैन कार्ड भी पहचान पत्र के तौर पर मान्य होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज बजट भाषण के दौरान कहा कि अब लोग पहचान पत्र के तौर पर  को दिखा सकेंगे। अब किसी भी जगह पर पहचान पत्र के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं।

बता दें कि अब तक पैन कार्ड का इस्तेमाल केवल आयकर या इनकम से संबंधित कार्यों के लिए किया जाता था। लेकिन अब सरकार के नए ऐलान के अनुसार, पैन कार्ड से अब कारोबार की भी शुरुआत हो सकेगी। पैन पर एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जिसे इनकम टैक्स विभाग जारी करता है।

पैन कार्ड से सरकार और इनकम टैक्स विभाग लोगों के फाइनेंशियल लेनदेन पर नजर रखती है, लेकिन सरकार ने इसे अब पहचान पत्र का रूप दे दिया है। अगर कोई नए बिजनेस की शुरुआत करता है, तो इसके लिए भी वह पैन कार्ड का उपयोग कर सकता है।

Check Also

उत्तराखंड :मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 मार्च 2025) देहरादून। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-