Breaking News

देशभर में विरोध के चलते चर्चित हुई पठान मूवी का टिकट 2400 रूपये तक बिक रहा, एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकार्ड

25 जनवरी को हो रही है रिलीज

@शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2023)

गुरूग्राम । देश भर में विरोध के चलते चर्चित हुई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान का टिकट 2400 रूपये तक बिक रहा है।

इस पर एक पुलिस अधिकारी का ट्वीट भी चर्चा में आ गया है। आईईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने गुरुग्राम (हरियाणा) के एक मल्टीप्लेक्स द्वारा 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘पठान’ के टिकट ₹2,400 में बेचने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले राजस्थान में उनके गृह ज़िले में फिल्म के टिकट ₹1.3-₹5 तक के होते थे और शो का पूरा कलेक्शन ₹2,400 से कम ही होता होगा।

उधर  राजधानी दिल्ली के भी कई मल्टीपलेक्स पर ‘पठान’ की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। और फैंस टिकट के लिए 2 हजार रुपये से ऊपर के दाम पे कर रहे है। एसआरके की फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ अब तक एडवांस बुकिंग में ही 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-