Breaking News

बड़ी खबर :120 करोड़ रुपये की कीमत की 50 किलो ड्रग बरामद, पूर्व पायलट समेत छह गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (07 अक्टूबर 2022)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुंबई के एक गोदाम से 50 किलो मेफेड्रोन को जब्त किया गया है। इस मामले में एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एनसीबी द्वारा जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एनसीबी के अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस ड्रग्स को कहां ले जाया जाना था। दरअसल हाल के समय में मुंबई में अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में पुलिस की टीम ने ड्रग्स को बरामद किया है। इससे पहले डीआरआई ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन को जब्त किया था।

एनसीबी उप महानिदेशक एसके सिंह ने कहा कि NCB ने मुंबई स्थित एक गोदाम में छुपाए गए लगभग 50 किलो एमडी ड्रग बरामद किया। यह एक कार्टेल द्वारा चलाया जा रहा था। सिंह ने अनुसार एक आरोपी की पहचान सोहेल गफ्फार के रूप में हुई है जो वर्ष 2016 से 18 के बीच एयर इंडिया का पायलट रहा था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नवरात्र विशेष :हाथी पर सवार होकर आ रही मां आपके द्वार, बरसेगी मां भगवती की कृपा, आचार्य पं सुधांशु तिवारी

🔊 Listen to this 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है. …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-