Breaking News

काशीपुर में देवभूमि पर्वतीय महासभा का विवाद गहराया, सदस्य आर सी पांडे ने लगाये आरोप, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2022)

काशीपुर । काशीपुर में पर्वतीय समुदाय की एकमात्र संस्था देवभूमि पर्वतीय महासभा इन दिनों विवादों में हैं। एक पक्ष की ओर से महासभा का पंजीकरण न कराये जाने तथा पंजीयन के लिए फर्जी प्रमाण उपनिबंधक कार्यालय में सबमिट करने का आरोप लगाया है। इस पक्ष का कहना है कि वर्तमान में इस संस्था की कोई कार्यकारिणी वैध नहीं है।

बता दें कि 23 सितंबर से देवभूमि पर्वतीय महासभा की ओर से यहाँ रामलीला मंचन आरंभ होने जा रहा है। इधर महासभा के एक सदस्य आर सी पांडे ने महासभा का फर्जी चुनाव का आरोप लगाया है। इससे काशीपुर की यह पर्वतीय संस्था विवादों के घेरे में आ गई है। आर सी पांडे ने कहा कि  रामलीला मंचन पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। रामलीला जिस तरह से होती आई है आगे भी होगी।

बहरहाल देवभूमि पर्वतीय महासभा का मामला उपनिबंधक कार्यालय में लंबित है।

Check Also

राजस्थान :शिक्षा मंत्री की विवादित टिप्पणी, शरीर दिखाने वाले कपड़े पहन कर स्कूल में आती हैं शिक्षिकाएं, बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है, देखिए वीडियो में और क्या बोले?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024) नृसिंहपुरी (राजस्थान)। एक कार्यक्रम में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-