@शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2022)
बीते रोज उत्तराखंड समेत देश भर में लोगों ने आसमान में प्रकाश किरणों की एक कतार देखी। जिसके फोटो खींचकर लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किये लेकिन यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर ये क्या था?
12 सितंबर की शाम सात बजे के बाद यह रोशनी की लंबी लाइन देखी गई जो कि थोड़ी देर में अदृश्य हो गई। ऐसा लग रहा था कि कोई ट्रेन जा रही है और उसके भीतर की रोशनी नजर आ रही है।
अब हम आपको बताते हैं कि ये वास्तव में क्या था? यह रहस्यमय रोशनी दरअसल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट थी जो कि भारत के आसमान से गुजरते हुए लोगों को दिखाई दे रही थी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal