Breaking News

शर्मनाक :एशिया कप क्रिकेट में भारत की हार पर अर्शदीप ट्रोल, खालिस्तान से नाम जोड़ने पर भारत सरकार ने विकिपीडिया को भेजा नोटिस, जानिये पूरा मामला

@शब्द दूत ब्यूरो (05 सितंबर 2022)

बीते रोज एशिया कप में भारत की हार के बाद क्रिकेट खिलाड़ी अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से उन्हें खालिस्तान से जोड़ दिया है। भारत सरकार ने विकीपीडिया को इसके लिए नोटिस भेजा है। वहीं भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने अर्शदीप का समर्थन किया है।

दरअसल बीती रात के मैच में अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया था। भारत को जैसे ही हार मिली अर्शदीप सिंह लोगों के निशाने पर आ गए। लेकिन उनके समर्थन में  पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का नाम शामिल है। उन्होंने ट्विटर प्रोफाइल पर अर्शदीप सिंह की फोटो लगाकर ट्वीट किया है कि  अब ये आगे बढ़ने का समय है। वह लिखते हैं , “जी बीत गई सो बात गई. आगे बढ़ने का नाम ही जिंदगी है। ”

पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप सिंह के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, “अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद करिए। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो अपने ही देश के खिलाड़ियों के बारे में फालतू बातें बोलते हुए नीचे गिराने की कोशिश करते हैं। अर्श सोना है। ”

वहीं पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भी अर्शदीप का समर्थन करते हुए कहा कि यह खेल है और खेल में गलतियां होती रहती हैं।

उधर अर्शदीप का नाम वीकिपीडिया पर खालिस्तान से जोड़ने पर भारत सरकार सख्त हो गई है और उसने वीकिपीडिया के अफसरों को नोटिस भेजा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विकिपीडिया को नोटिस भेजते हुए कहा, ”अर्शदीप सिंह के परिवार के लिए यह खतरा बन सकता है। इससे देश का माहौल भी बिगड़ सकता है।” वीकिपीडिया पर उनके प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आईपी एड्रेस पता करने यह मालूम चला कि यह हरकत पाकिस्तान से किसी ने की है।

इस संबंध में भारतीय जांच एजेंसियों को पता चला है कि क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज को संपादित करने के लिए जिस आईपी पते का उपयोग किया गया था। वह वही आईपी पता था जिसने पाकिस्तानी सेना और परवेज मुशर्रफ के संदर्भों को संपादित किया था। 2014 में भी इसी आईपी एड्रेस का उपयोग यूएई ने विकिपीडिया पेज को संपादित करने के लिए किया गया था जिसमें पाकिस्तानी सेना के महत्वपूर्ण संदर्भ थे। अर्शदीप के विकिपीडिया पेज में खालिस्तानी संदर्भ डालने के लिए कल (4 सितंबर) आईपी पते का इस्तेमाल किया गया था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
19:06