@शब्द दूत ब्यूरो (09 अगस्त 2022)
बिहार के सियासी समीकरणों में बदलाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू सिंह चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने नई सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 160 विधायकों के समर्थन का पत्र भी राज्यपाल को सौंपा। राजभवन से निकलकर नीतीश कुमार राबड़ी देवी के घर पहुंचे और वहां तेजस्वी यादव से उनकी मीटिंग हुई। बाद नीतिश के साथ तेजस्वी यादव तथा कांग्रेस के भक्तचरण दास सीएम आवास पहुंच रहे हैं।
कॉंग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि सब कुछ तय हो चुका है नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री होंगे और स्पीकर पद कॉंग्रेस को मिल सकता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal