Breaking News

बड़ी खबर :केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन, कई राज्यों में हुई हिंसा, ट्रेनों में आग लगाई,भाजपा विधायकों पर हमले

@शब्द दूत ब्यूरो (16 जून 2022)

भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवा सड़क पर उतर आये और उग्र प्रदर्शन किया। बिहार में इस योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन देखने को मिला यहाँ भाजपा विधायकों के निवास पर उग्र युवाओं ने हमला कर दिया। उधर हरियाणा के गुरूग्राम और पलवल में भी इस मसले पर हिंसक प्रदर्शन की खबरें हैं। हिमाचल, हरियाणा, यूपी व उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भी युवाओं का विरोध सामने आया है।

बिहार में उग्र युवाओं ने पांच ट्रेनों में आग लगा दी एक दर्जन ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई है। यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई है। ये घटनाएं छपरा, कैमूर और गोपालगंज की है। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों पर हमले भी किए गए हैं। छपरा सदर के बीजेपी विधायक डॉ. सी एन गुप्ता के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। वहीं वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हुआ। नवादा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दी।

हरियाणा के उग्र प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चुनाव अभियान के लिए जा रही मोदी की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को रोका गया। यूपी में भी अभियान के खिलाफ नारेबाजी की गई। बिहार के नवादा में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी गई। आक्रोशित युवा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। आरा में पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

हरियाणा के गुरुग्राम में छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया है। सड़कों पर बैठे छात्रों ने कहा कि पहले तो तीन साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही थी। अब सिर्फ चार साल की नौकरी वाली योजना लाई गई है। ये हमारे साथ धोखा है।यूपी के बुलंदशहर, उन्नाव, अलीगढ़ और गाजीपुर में प्रदर्शन, पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे युवा।

उत्तराखंड के खटीमा में सैकड़ों युवाओं ने जुलूस निकालकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध किया। खटीमा मुख्य चौक पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। युवाओं ने योजना को वापस लेने की मांग की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-