भैरू सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
भीलवाड़ा, राजस्थान। चितौड़गढ़ जिले के पारसोली थानांतर्गत पर्यटक स्थल झरिया महादेव स्थित झरने पर पिकनिक मनाने आए दो छात्रों की झरने में पानी में डूबने से मौत हो गई है। दोनों छात्र मेवाड़ युनिवर्सिटी में अध्ययनरत बताए जा रहे हैं। घटना पर पहुंचे गोताखोर व पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर पारसोली सीएचसी में रखवाए है। दोनों मरने वाले छात्रों की पहचान गंगरार स्थित मेवाड़ युनिवर्सिटी में अध्ययनरत होकर बिहार निवासी अमित कुमार व दूसरा इसरार मिरगल झारखंड निवासी के रूप में की गई हैं।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal



