Breaking News

नितिन गडकरी की घोषणा से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की होने वाली है मौज

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (15 मई, 2022)

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की बहुत जल्द मौज आने वाली है, क्योंकि इन्हें खरीदना अब आम आदमी की पहुंच में होगा। कई राज्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर पहले ही सब्सिडी घोषित कर चुके हैं। संकेत हैं कि बहुत जल्द केन्द्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर अनुदान देने वाली हैं।

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिये हैं कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों से लगातार बात चल रही है। बहुत जल्द ऐसा होगा जब इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल वाहनों की ही कीमत में मिलने लग जाएंगे। कुछ इलेक्ट्रिक कंपनियों ने अपना-अपना उत्पादन भी बढ़ा दिया है।

दरअसल, ज्यादातर लोग अभी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से कतरा रहे हैं। इसका मुख्य कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा होना। साथ ही चार्जिंग प्वाइंट भी अभी देश में नहीं लगे हैं। नितिन गडकरी ने बताया कि 250 स्टार्टअप व्यवसाय लागत प्रभावी ईवी प्रौद्योगिकी निर्माण में लगे हुए हैं। नई इलेक्ट्रिक कारें और स्कूटर लगातार लॉन्च हो रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले दो साल में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वाहनों की कीमत एक हो जाएगी।

यही नहीं इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और वित्तीय वर्ष 2021 एजीएम के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए, गडकरी ने कहा, “दो साल के भीतर, इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत उस स्तर तक आ जाएगी जो उनके पेट्रोल वेरिएंट के बराबर होगी। सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रहे हैं। गडकरी ने आगे कहा, “हम 2023 तक प्रमुख राजमार्गों पर 600 ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर रहे हैं। सरकार यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि चार्जिंग स्टेशन सौर या पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों से संचालित हों।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-