Breaking News

काशीपुर में “एक” मरीज को “एक” संतरा देते दर्जन भर भाजपा नेताओं की तस्वीर हुई वायरल

@शब्द दूत ब्यूरो (05 मई, 2022)

सोशल मीडिया पर अक्सर आपने जरूरतमंद को एक केला या सेब देते कई नेता और उनके साथियों को बाकायदा फोटो सेशन करवाते देखा होगा।

काशीपुर के राजकीय अस्पताल में भी महिला मरीज को एक संतरा देते हुए मेयर ऊषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, डॉ. गिरीश चन्द्र तिवारी समेत आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेताओं की फोटो वायरल हो रही है।

अन्नदाता किसान यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें लिखा है ‘जो भी युवा नेता बनना चाहते हैं जल्दी से संपर्क करें। सिर्फ 15–20 युवाओं की ही जरुरत है, इसलिए पहले आएं और पहले नेतागिरी का ठप्पा लगवाएं।’

उधर संतरा बांटते समय तस्वीर में मौजूद एक भाजपा नेता ने बताया कि संतरों और अन्य फल काफी मात्रा में थे। सासंद अजय भट्ट के जन्म दिन पर भाजपा की ओर राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम था। तस्वीर उसी समय की है।

बहरहाल एक संतरा देते हुए भाजपा नेताओं की इस तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

गुड़िया परिवार ने महापौर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपकर स्व तिवारी की प्रतिमा व सड़क का नामकरण करने की मांग दोहराई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 मई 2025) काशीपुर।पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद गुड़िया …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-