43 खातेदारों के खिलाफ अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने की खर्चे की राशि वसूलने के लिए नोटिस जारी किए गए है।
@ शिवकुमार शर्मा बस्सी, जयपुर (राजस्थान)
जयपुर (25 मार्च 2022) । बस्सी नगरपालिका क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी के चलते कृषि भूमि पर धडल्ले से बस रही अवैध कॉलोनियां बसा रहे भूमाफिया के हौसले इस कदर बुलन्द है कि करीब बीस दिन पहले जेडीए ने जिस जमीन पर से अवैध निर्माण हटाए थे। उसी भूमि पर भूमाफिया द्वारा फिर से निर्माण शुरू कर दिया गया। जेडीए को जानकारी मिलते ही गुरुवार को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने दोबारा कार्रवाई करते हुए जैन नसियां के पास बस रही इन कॉलोनियों से अवैध निर्माण बाउंड्रीवाल, ग्रेवल सड़कें आदि ध्वस्त किए।
प्रवर्तन दस्ते के निरीक्षक गणेश सैनी के अनुसार दस्ते द्वारा दो मार्च को जोन 13 स्थित बस्सी में कृषि भूमि पर डवलप की जा रही इन कॉलोनियों से निर्माण हटाए गए थे। लेकिन इन लोगो द्वारा यहां फिर से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।
बीते रोज प्रवर्तन दस्ते द्वारा कुल 17 बीघा कृषि भूमि पर बन रही चार कॉलोनियों से अवैध निर्माण हटाए गए। साथ ही दस्ते द्वारा इन खातेदारों के खिलाफ काश्तकारी अधिनियम की धारा 175 के तहत ये जमीन सरकार के नाम लगाने की कार्यवाही शुरू करने के लिए भी लिखा है। वहीं की गई कार्यवाही का खर्चा संबंधित खातेदारों से वसूलने के लिए भी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार को लिखा गया है।
जेडीए द्वारा इस साल में अब तक 43 खातेदारों के खिलाफ अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने की खर्चे की राशि वसूलने के लिए नोटिस जारी किए गए है। इसमें से सात खातेदारों द्वारा 5.83 लाख की राशि जमा करवाई गई है। वहीं जेडीए द्वारा कृषि भूमि का गैर कृषि कार्यों में उपयोग करने पर 69 खातेदारों के खिलाफ धारा 175 के तहत कार्यवाही करने के लिए जोन उपायुक्तों को पत्र लिखे जा चुक है। जेडीए द्वारा इस साल में अब तक 43 खातेदारों के खिलाफ अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने की खर्चे की राशि वसूलने के लिए नोटिस जारी किए गए है।