@शब्द दूत ब्यूरो (23 मार्च 2022)
आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। आज बुधवार को भी 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। वृद्धि के बाद मुंबई ममें पेट्रोल के रेट 111.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। और डीजल के रेट 95.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। यहां 85 पैसे प्रति लीटर का इजाफा पेट्रोल और डीजल में हुआ है।
बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतें ठहरी हुई थी। चुनाव समाप्त होते ही बीते दिन से पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलनी बंद हो गई थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
हालांकि इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रूस यूक्रेन युद्ध के चलते काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बदलाव आ सकता है।
आप अपने शहर में कैसे पता लगायें पेट्रोल की कीमत
एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल ( के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां तस्वीर पर क्लिक करें।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
