Breaking News

रेलवे गार्ड अब कहलायेंगे ट्रेन मैनेजर, लेकिन वेतन वही, रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश

@नई दिल्ली शब्ददूत ब्यूरो (15 जनवरी 2022)

देशभर के रेलवे गार्ड अब ट्रेन मैनेजर कहलायेंगे। रेल मंत्रालय ने इस आशय के आदेश जारी किये हैं। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन मैनेजर शब्द उनके द्वारा की जाने वाली ड्यूटी से ज्यादा तालमेल करता हुआ शब्द है। साथ ही गार्ड शब्द ज्यादा सम्मानजनक भी नहीं है।

बतातें चलें कि पिछले वर्ष नवंबर में रेलवे बोर्ड ने इस बदलाव को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। अब रेल के रिकॉर्ड में भी  गार्ड की जगह मैनेजर शब्द का उपयोग किया जायेगा।  लेकिन पदनाम में संशोधन से उनके वेतन स्तर, भर्ती की पद्धति, मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों, वरिष्ठता और पदोन्नति को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा। 

रेल मंत्रालय ने सभी भारतीय रेलवे / पीयू के महाप्रबंधकों को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस संबंध में जानकारी दे दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि संशोधित पदनाम उनके मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के अनुरूप है। इससे गार्ड के प्रेरणा स्तर में सुधार होगा, जो अब ट्रेन प्रबंधक के रूप में जाने जाएंगे। 

Check Also

स्मृति शेष : मनोज कुमार यानि भारत कुमार, है प्रीत जहां की रीत सदा

🔊 Listen to this हम लोग उस पीढ़ी से आते हैं जिसने राष्ट्रवाद का पाठ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
19:50