@शब्द दूत ब्यूरो (13 जनवरी 2022)
आज देर शाम जलपाईगुड़ी में हुये रेल हादसे में घायलों की संख्या 100 से भी अधिक बताई जा रही है। दुर्घटना का कारण शुरूआती नजर में घना कोहरा बताया गया है हालांकि अभी जांच के बाद भी पुख्ता रुप से कुछ कहा जा सकता है। रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर हादसे की जांच करेंगे।
इस दुर्घटना में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। दुर्घटना इतनी भयानक है कि रेल के डिब्बे एक के ऊपर चढ़ गए हैं। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए वहाँ 50 से अधिक एंबुलेंस भेजी गई है। ट्रेन के डिब्बों में फंसे लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीन से चार कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ट्रेन में 1200 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से करीब 700 यात्री राजस्थान में सवार हुए थे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दिल्ली से घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। उनके साथ डीजी सेफ्टी भी हैं। इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं। रेलवे के मुताबिक, 12 कोच प्रभावित हुए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ डीआरएम और एडीआरएम मौके पर पहुंच चुके हैं।रेलवे और बीएसएनएल ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यात्री के परिजन 05034666 और 03564255190 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

