@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी, 2022)
भारत में कोविड-19 के मामलों में फिर अचानक तेजी देखी जा रही है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर में देश के 120 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट (साप्ताहिक संक्रमण दर) 10 फीसदी से ऊपर है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। ये जिले 29 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में हैं। इसके पीछे कोरोना के अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन माना जा रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक, 24 दिसंबर को सिर्फ दो जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर थी जबकि 6 जनवरी को 17 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 41 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार हो गई। कई और जिलों में उच्च संक्रमण दर रिपोर्ट की गई है और मौजूदा समय में कुल 120 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा, “टेस्टिंग SARS-CoV-2 के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए बैकबोन (रीढ़ की हड्डी) की तरह है क्योंकि यह संक्रमित मामलों का शीघ्र पता लगाने, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और उनके आइसोलेशन में मदद करता है।”
आईसीएमआर ने राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने की सलाह दी है। आईसीएमआर ने कहा कि सभी राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे दूरदराज के क्षेत्रों, ग्रामीण इलाकों और उन जगहों पर जहां आरटी-पीसीआर टेस्ट संभव नहीं है, एंटीजन टेस्ट का इस्तेमाल करें ताकि टेस्टिंग को अधिकतम संभव स्तर तक बढ़ाया जा सके।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

