@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (05 जनवरी, 2022)
कोरोना वायरस की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय होम आइसोलेशन की गाइडलाइन बदल दी हैं। पिछले नौ दिनों में देश में कोरोना के मामले छह गुना से ज्यादा बढ़े हैं, ओमिक्रॉन का डबलिंग रेट तीन दिनों का है। देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है।
देश में कोरोना केसों में जबरदस्त उछाल से सरकार की चिंता बढ़ी है। बताया जा रहा है कि सरकार इस नई लहर में इस बात से भी चिंतित कि डेल्टा वेरिएंट ने जितनी तबाही भारत में मचाई थी, उतनी तबाही दक्षिण अफ्रीका में नहीं हुई थी। ऐसे ही ओमिक्रॉन का दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है, ऐसे में चिंता यह है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में क्या असर डालेगा। कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो अस्पताल में दाखिले भी बढ़ेंगे, क्योंकि भारत में अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है।
साथ ही सूत्रों ने बताया, होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन को प्रभावी रूप से अमल में लाने को लेकर राज्यों को कंट्रोल रूम दुरुस्त रखने को कहा गया है। जिससे मरीज की मॉनिटरिंग राज्य सही से कर पाएं और उस मरीज की तबियत बिगड़ने पर उसको होम आइसोलेशन से अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत हो तो एंबुलेंस, टेस्टिंग से लेकर अस्पताल में बेड आसानी से मिल पाए।