Breaking News

गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पीएम को कहा ‘घमंडी’, बोले- मिलते ही पांच मिनट में हो गया झगड़ा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (03 जनवरी, 2022)

किसानों के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जब वो कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे तो उनसे उनकी गरमागरम बहस हो गई और पांच मिनट के अंदर ही दोनों नेताओं के बीच झगड़ा हो गया।

मलिक ने हरियाणा के दादरी में एक सामाजिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला तो मेरी पांच मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई। वो बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए, तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप राजा जो बने हुए हो, इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया।” 

मलिक ने आगे कहा, “पीएम ने कहा अब आप अमित शाह से मिल लो, जिसके बाद मैं अमित शाह से मिला।” उन्होंने कहा कि जब एक कुत्ता भी मरता है तो प्रधानमंत्री शोक संदेश भेजते हैं लेकिन किसानों की मौत पर वो चुप रहे।

सत्यपाल मलिक, जो केंद्र सरकार और बीजेपी नेतृत्व पर कटाक्ष करते रहे हैं, खासकर किसानों के मुद्दे पर, ने बार-बार दोहराया है कि उन्हें अपने पद से हटने के लिए कहे जाने से डर नहीं लगता है। मेघालय में तैनात होने से पहले उन्हें जम्मू-कश्मीर और गोवा में राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

Check Also

श्रीरामनवमी विशेष :अद्भुत संयोग एक साथ बरसेगी दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद, आखिर क्यों दोपहर में की जाती है श्री राम की पूजा?

🔊 Listen to this रामनवमी का त्योहार भगवान राम को समर्पित है और इस दिन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-