Breaking News

ब्रेकिंग :गोडसे की तारीफ और महात्मा गाँधी की हत्या को जायज ठहराने वाला कथित संत कालीचरण हुआ गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (30 दिसंबर 2021)

महात्मा गांधी की हत्या को जायज ठहराने और नाथूराम गोडसे की तारीफ करने वाले कथित ढोंगी संत कालीचरण को आज तड़के रायपुर पुलिस ने खजुराहो के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।

कालीचरण पर भड़काऊ भाषण देने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में कई जगह मुकदमे दर्ज किए गए थे।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जहां एक संगठन द्वारा आयोजित धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहे थे और नाथूराम गोडसे को बापू की हत्या के लिए सही ठहराया था। हालांकि अपने बयान के बाद कालीचरण ने कहा था कि मुझे मौत की सजा दो कोई फर्क नहीं पड़ता मैंने जो कहा सही कहा। गिरफ्तार होने के बाद कालीचरण बिल्कुल मौन साधे हुए हैं। इसके बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ बीते रविवार को रायपुर के टिकरापारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने वाले बयान देना) और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Check Also

स्मृति शेष : मनोज कुमार यानि भारत कुमार, है प्रीत जहां की रीत सदा

🔊 Listen to this हम लोग उस पीढ़ी से आते हैं जिसने राष्ट्रवाद का पाठ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-