Breaking News

पहले बेटी का किया था कत्ल, पैरोल पर बाहर आकर खुद की मौत दिखाने के लिए मिस्त्री को मार डाला

हत्या के मामले में फिर से जेल जाने से बचने के लिए सुदेश ने अपनी मौत दिखाने का फैसला किया। अपनी फर्जी मौत दिखाने के लिए कुमार ने एक मिस्त्री को काम पर रखा और बाद में उसकी हत्या करके उसका चेहरा जला दिया।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर, 2021)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से 36 वर्षीय एक व्यक्ति को एक मिस्त्री की हत्या करने और उसकी लाश को अपने शव के रूप में दिखाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लोनी बॉर्डर पुलिस ने इस अपराध में साथ देने के लिए इस व्यक्ति की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।

आरोपी दंपति की पहचान करावल नगर इलाके की शिव विहार कॉलोनी के सुदेश कुमार और उसकी पत्नी अनुपमा के तौर पर की गयी है। सुदेश मार्च 2018 में अपनी नाबालिग बेटी की हत्या के संबंध में जेल में रह चुका है। उसे एक नियम के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान पैरोल पर रिहा किया गया था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने पत्रकारों को बताया कि पैरोल पर बाहर आने पर उसने हत्या के मामले में फिर से जेल जाने से बचने के लिए अपनी मौत दिखाने का फैसला किया। अपनी फर्जी मौत दिखाने के लिए कुमार ने एक मिस्त्री को काम पर रखा और बाद में उसकी हत्या करके उसका चेहरा जला दिया तथा उसकी जेब में अपना आधार कार्ड रख दिया। पुलिस ने बाद में, इस मामले का पर्दाफाश कर दिया।

Check Also

श्रीरामनवमी विशेष :अद्भुत संयोग एक साथ बरसेगी दिव्य शक्तियों का आशीर्वाद, आखिर क्यों दोपहर में की जाती है श्री राम की पूजा?

🔊 Listen to this रामनवमी का त्योहार भगवान राम को समर्पित है और इस दिन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
14:40