देश के 25 शहरों की आबोहवा ‘गंभीर’ या ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में है। इनमें से भी ज्यादातर शहर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (28 नवंबर, 2021)
राजधानी दिल्ली में तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदूषण पर लगाम नहीं लग रही है। वहीं देश के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद पहले स्थान पर रहा और टॉप-10 शहरों में पांच हरियाणा के और उत्तर प्रदेश के तीन शहर शामिल हैं।
एक्यूआई सूचकांक के मुताबिक देश के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद और दिल्ली के बाद मेरठ (379) तीसरे, बागपत (375) चौथे और बहादुरगढ़ (375) पांचवें स्थान पर रहा। इसके बाद क्रमश: जींद (369), हिसार (367), नोएडा (356), सिंगरौली (355) और गुरुग्राम (355) का स्थान आता है।
देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में पांच शहर हरियाणा के हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के तीन और मध्य प्रदेश का एक शहर शामिल है। देश के 25 शहरों की आबोहवा ‘गंभीर’ या ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में है। इनमें से भी ज्यादातर शहर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal







