Breaking News

बड़ी खबर :काशीपुर पुलिस की बड़ी सफलता :ज्वैलरी की दुकान में लूट की कोशिश के बाद दारोगा की बाइक लूट कर फरार अभियुक्तों को दबोचा, चार गिरफ्तार, कई अन्य वारदातें भी कबूली

@शब्द दूत ब्यूरो (26 नवंबर 2021)

काशीपुर । ज्वैलरी की दुकान में लूट में असफल होने पर एस आईयू दारोगा की मोटरसाइकिल लूटकर फरार होने वाले अभियुक्तों को थाना आईटीआई पुलिस ने खोखराताल के पास से लूटी गई बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि बीते रोज 25 नवंबर की दोपहर करीब एक बजे बाजपुर रोड केशवपुरम में नरेश कुमार वर्मा की ज्वैलर्स की दुकान में 02 अज्ञात व्यक्ति जिनमें एक व्यक्ति बुर्का पहने हुए था। जिसके द्वारा ज्वैलर्स की दुकान में बैठी ज्वैलर्स की पत्नी को तमंचा दिखाकर दुकान लूटने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर दोनों व्यक्ति मौके पर अपनी मोटर साईकिल छोड़कर भाग गये। भागते हुए बाजपुर काशीपुर मुख्य मार्ग गौतमी हाईट्स होटल के पास बाजपुर की तरफ से आ रही मोटर साईकिल संख्या UK-08 N-7273 के सवार रमेश चन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक अभिसूचना विभाग काशीपुर को दोनों व्यक्तियों द्वारा तमंचा दिखाकर उनकी मोटरसाईकिल छीन ली और मौके से फरार हो गये। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में मोटर साईकिल सवार उ0नि0 अभिसूचना रमेश चन्द्र शर्मा की तहरीर सूचना पर थाना आईटीआई में मु०एफआईआर नं0- 348/21 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात व ज्वैलर्स नरेश कुमार वर्मा की सूचना पर थाना आईटीआई में मुकदमा दर्ज किया गया था।

लुटेरों की तलाश में गठित पुलिस टीमों द्वारा मौके पर अज्ञात लुटेरों की मौके पर छोडी गयी मोटरसाईकिल के नम्बर का पता लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल सर्विलास की मदद से आजसौरभ राय पुत्र मंजीत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी आदर्श कलौनी रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर, सत्यम कुमार पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम सदरपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्र0, सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती बासफोडान काशीपुर ऊधमसिंहनगर, अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू पुत्र किशोर कुमार वर्मा निवासी मौहल्ला रजवाड़ा काशीपुर ऊधमसिंहनगर को चैकिंग के दौरान खोखराताल रोड थाना आईटीआई से गिरफ्तार किया गया।

पकड़ में आये अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल 01 अदद तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद कारतूस तथा घटना के समय अभियुक्त सौरभ उपरोक्त द्वारा पहना गया काले रंग का बुर्का बरामद हुए। 

पुलिस को पूछताछ के दौरान अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती बांसफोडान काशीपुर ऊधमसिंहनगर व अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू पुत्र किशोर कुमार वर्मा निवासी मौहल्ला रजवाड़ा काशीपुर ऊधमसिंहनगर के साथ मिलकर योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। अभियोग में अभियुक्तगण उपरोक्त को धारा 392/411/120बी आईपीसी व धारा 25 आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में अभियुक्त सौरभ राय उपरोक्त ने बताया कि मैंने अपने साथी तरसेम निवासी रुद्रपुर के साथ मिलकर किच्छा में एक बैंक की किस्त जमा करने वाले कर्मचारी से एक टैबलेट व 75000/- नकदी व रुद्रपुर क्षेत्र के सुभाष कालौनी से सीएमएस कम्पनी के एक कर्मचारी से 12 जुलाई को दिन में तमंचे व चाकू बल पर पैसा लूटने की बात कबूली है। 

अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में विद्यादत्त जोशी, थानाध्यक्ष थाना आईटीआई,  एसआई  कमलेश भट्ट एसओजी प्रभारी ऊधमसिंहनगर,  एसएसआई प्रदीप मिश्रा, थाना काशीपुर, एसआई रविन्द्र विष्ट, प्रभारी एसओजी काशीपुर,  एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, थाना आईटीआई,  एसआई महेश चन्द्र थाना आईटीआई, कमल पाल, थाना आईटीआई ध्यान सिंह, थाना आईटीआई, बलवन्त सिंह, थाना आईटीआई, कैलाश तोमक्याल, एसओजी काशीपुर, जरनैल सिंह एसओजी काशीपुर , दीपक कठैत, एसओजी काशीपुर,  विनय कुमार, एसओजी काशीपुर, गिरीश काण्डपाल, एसओजी काशीपुर उमेश तोमक्याल, थाना आईटीआई आदि शामिल थे। 

 

Check Also

काशीपुर मेयर का रण :मुकाबला हुआ दिलचस्प, आमने-सामने की टक्कर से पहुंचा त्रिकोणीय संघर्ष, बसपा ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 जनवरी 2025) काशीपुर । मेयर चुनाव में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-