@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 अक्टूबर, 2021)
मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर चल रहे आंदोलन पर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार एमएसपी पर गारंटी का कानून लेकर आए तो मुद्दा हल हो सकता है। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर यह प्रतिक्रिया दी। मलिक ने कहा कि किसान सिर्फ एक चीज मांग रहे हैं तो केंद्र उसे पूरा क्यों नहीं कर रहा है। किसान एमएसपी या इससे कम पर कुछ समझौता नहीं करेंगे।
सत्यपाल मलिक इससे पहले भी कृषि कानूनों को लेकर खुलकर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं। मलिक ने करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज और लखीमपुर खीरी कांड को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उधर, किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने की अपनी मांग और लखीमपुर खीरी कांड में गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे को लेकर आज छह घंटे का रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal



