Breaking News

लखीमपुर खीरी प्रकरण: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा-हिंसा में अब तक कितनी गिरफ्तारी हुई

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर, 2021)

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा था कि मामले में अभी तक कितनी गिरफ्तारियां हुई हैं? केस में कुल कितने आरोपी हैं? कोर्ट ने कहा था कि इन सब जानकारियों के साथ शुक्रवार को रिपोर्ट दाखिल करे।

बता दें कि दो वकीलों की चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। मामले की सुनवाई शुरू होने पर चिट्ठी लिखने वाले वकील शिवकुमार त्रिपाठी ने कोर्ट में कहा, “लखीमपुर खीरी घटना में कई किसान मारे गए हैं। ये प्रशासन की लापरवाही से हुआ है। अदालत इस मामले में उचित कार्यवाही करे। मैं उम्मीद करता हूं कि कोर्ट हमारे लेटर को गंभीरता से लेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ये मानवाधिकार उल्लंघन का मामला है।”

मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना समेत तीन जजों की खंडपीठ कर रही है। मुख्य न्यायाधीश के अलावा जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली भी खंडपीठ में शामिल हैं। इस केस का टाइटल ‘लखीमपुर खीरी में हिंसा के चलते जान का नुकसान’ है। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने यूपी सरकार से जवाब मांगा है।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-