Breaking News

“पीएम मोदी धरती की सबसे अच्छी आखिरी उम्मीद” सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का झूठा फोटो हुआ वायरल, सच्चाई कुछ और निकली

सोशल मीडिया पर वायरल झूठ

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2021)अ

अमेरिका दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो मशहूर अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज की है। 

वायरल फोटो में पीएम मोदी को कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाया गया है साथ ही फोटो के ऊपर लिखा है कि दुनिया की आखिरी और सबसे उत्तम आशा। 

अखबार पर 26 सितंबर की तारीख पड़ी हुई है। लोगों ने ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर पीएम की फोटो को पोस्ट करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा है। 

लेकिन वास्तव में 26 सितंबर 2021 को न्यूयार्क टाइम्स में ऐसी कोई खबर छपी ही नहीं थी। 26 सितंबर 2021 के न्यूयार्क टाइम्स में पहले पन्ने पर एक पुल की तस्वीर छपी थी। वहीं जो फोटो वायरल किया जा रहा है उसमें 26 सेटपेम्बर (setpembar) सितंबर की स्पेलिंग में मिस्टेक है। बहरहाल पीएम मोदी की फोटो के साथ झूठा प्रचार सोशल मीडिया पर छाया है।

सच्चाई ये है

 

Check Also

कहानी :संस्कारों की दुहाई के बीच समाज की दोहरी मानसिकता, लिव-इन रिलेशनशिप

🔊 Listen to this @विनोद भगत लिव इन रिलेशनशिप:समाज की दोहरी मानसिकता दिल्ली की भागती-दौड़ती …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-