Breaking News

ब्रेकिंग :गुजरात में 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ, रूपाणी सरकार के सभी मंत्रियों की छुट्टी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16 सितंबर, 2021)

गुजरात में नव गठित भूपेंद्र पटेल मंत्रिपरिषद का विस्तार हो गया है। गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवब्रत ने सभी नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ लेने वालों में सबसे पहला नाम विधान सभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में उनकी पोजीशन नंबर दो होगी। उनकी जगह अब निमा आचार्य विधान सभा की नई स्पीकर होंगीं।

शपथ समारोह में पांच विधायकों ने एकसाथ मंत्री पद की शपथ ली है। कुल चौबीस लोगों को मंत्री बनाया गया है और सभी चेहरे नए हैं। विजय रूपाणी सरकार के सभी मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। नई मंत्रिपरिषद में दस कैबिनेट और चौदह राज्यमंत्री बनाए गए हैं।

मंत्रिपरिषद के गठन पर आगामी विधान सभा चुनावों की छाप स्पष्ट तौर पर देखी जी सकती है। जातीय समीकरण को साधते हुए बीजेपी ने सबसे ज्यादा आठ मंत्री पटेल समुदाय से बनाए है। इसके बाद छह मंत्री ओबीसी समुदाय से बनाए गए हैं। इनके अलावा दो क्षत्रीय, दो अनुसूचित जाति, तीन अनुसूचित जनजाति और एक मंत्री जैन समुदाय से बनाए गए हैं।

क्षेत्रीय संतुलन का भी ध्यान मंत्रिपरिषद गठन में रखा गया है ताकि पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व सरकार में हो सके। इसके तहत सबसे ज्यादा सौराष्ट्र से आठ, दक्षिण गुजरात से सात, मध्य गुजरात से छह और  उत्तरी गुजरात से तीन मंत्री बनाए गए हैं।

Check Also

पहलगाम हमला: राजनीति नहीं अब रणनीति तय करने की आवश्यकता

🔊 Listen to this @संदीप सृजन पहलगाम की बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-